Best Friend Quotes in Hindi : Hello Dear Best friend if You are find Best Friend Quotes in Hindi Than you are best website because here get all type Quotes and you simply copy send to best friend and make friend bounds strong do not waste time do it .
उन दोस्तों को संभाल कर रखना जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं।
Take care of those friends who also understand your silence.
अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है जैसे सूरज के बिना आकाश।
We will always be friends, because our craziness is the same.
I’ll pick you up whenever you fall.. but after laughing.
A sweet friendship refreshes the soul.

लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं।
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।
जी लो हर लम्हा, बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है, वक़्त नहीं।
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।
मित्र वो होता है जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में चाहे।
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
also read this – 101+ Quotes on life in Hindi
एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे
तो उसे 100 बार मनाओ।
क्योंकि कीमती मोतीयों की माला
जितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।
best friends forever quotes
सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं
जब हम उसे खो बैठते हैं
तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।
शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन
जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे
वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे।
एक दोस्त आपकी हर कहानी जानता है और सबसे अच्छे दोस्त के साथ आप वो कहानियां बनाते हो।
सबसे अच्छा दोस्त वो होता है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है।
सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है, उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना।
फ्रेंडशिप तब शुरू होती है जब पहला दुसरे को बोलता है.. तुम भी? मुझे तो लगा मैं अकेला ही ऐसा हूँ।
जिन दोस्तों के साथ आप सहज महसूस करें उनसे बेहतर ऐसे दोस्त बनाएं जो आपको खुद को ऊपर उठाने के लिए मजबूर करें।
सच्चा दोस्त वो है जो आपके अतीत को जानता है, आपके भविष्य में यकीन रखता है और आपके वर्तमान को क़ुबूल करता है।
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
friendship quotes in hindi
लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में
एक चमत्कार जरूर होता है।
क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती
शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि
मानसिक रूप से भी साथ होती है।
ज़िन्दगी में दोस्त तो
बहुत बनेंगे लेकिन
साथ कुछ चुनिंदा ही देंगे।
बुरा वक़्त बहुत सही होता है
क्योंकि
ये छन्नी की तरह
सही दोस्तों को छान देता है।
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है।
खुदा ने कहा,
दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
रिश्ता चाहे शादी का हो या दोस्ती का, बीच का जो बंधन है वो बातचीत पर ही निर्भर करता है।
अगर आपके साथ सच्चे दोस्त हैं तो कुछ भी मुमकिन है।
सच्चा दोस्त वो है जो आपकी लाख खामियों को नज़रअंदाज़ करता है और एक अच्छी की सराहना करता है।
अगर आपकी दोस्ती सच्ची है तो वही आपकी आत्मा को तरोताज़ा कर देती है।
ऐसा भी नहीं है कि लड़कियों को हीरे सबसे ज्यादा पसंद है बल्कि उनके लिए तो सच्चे दोस्त ही हीरे हैं।
एक होते हैं दोस्त, एक होता है परिवार और फिर कुछ ऐसे दोस्त बनते हैं जो परिवार का हिस्सा बन जाते हैं।
अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, वो हर बार आपको दिखाई नहीं देते पर वो आपके लिए हमेशा होते हैं।
दिल के नहीं बुरे, लोग चाहे लाख बुरा कहते हैं
हम जानते हैं उनकी कद्र, जो साथ हमारे रहते हैं..!!
अपने सच्चे, अच्छे और भरोसेमंद दोस्त की तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते।
quotes for friends
रिश्तो को निभाना आना चाहिए,
दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,
दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,
बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.
एक सच्चा दोस्त जरूरी नही प्यार की मुहरत हो,
वो दोस्त जरूरी नही बहुत खूबसूरत हो,
सच्चे दोस्त की दोस्ती का पता तब चलता है,
जब हमे उसकी किसी भी मुसीबत में ज़रूरत हो.
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना.
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है.
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.
also read this- 111+ Funny Bio for Instagram
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है.
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.
funny friendship quotes
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये.
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.
दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का.
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.
Best Friendship Quotes in Hindi
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है.
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए.
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते.
Dear Besties Suno
कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली।
दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है।
फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती।
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया।
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है।
One thought on “101+ Best Friend Quotes in Hindi”