Happy Diwali Images

Happy Diwali Wishes in Hindi : Diwali is the celebration of light. It would be best to wish Diwali by sending Diwali wishes to your friends, family members or special someone. to celebrate Happy Diwali

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!

आज से तुम्हारे यहाँ धन की वर्षा हो,
लक्ष्मी का वास हो, हर दिल पे तुम्हारा
राज हो, और घर में शांति का वास हो
दिवाली की शुभकामनाएं.

दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये.
शुभ दिवाली!

दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली!

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार.

आप सभी को के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं..
शुभ दीपावली!

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं.

लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार हो,शुभ दीपावली.

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
शुभ दिवाली 2022

माँ लक्ष्मी जी करें कृपा अपार,खुशियां
भरा हो आपका दिवाली का त्योहार,
दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं।

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो॥

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज॥

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का
त्यौहार. शुभ दीपावली.

हर दीपक आपकी दहलीज़ पर जले,
हर फूल आपके आँगन में खिले
आपका सफ़र हो इतना प्यारा
हर खुशी आपके साथ-साथ चले.

चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!

Wishes for Diwali

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!

दीवाली आई, खुशियाँ लाई,
बिता था जिनके साथ बचपन,
फुलझड़ियाँ उनकी याद लाई,
माना आज साथ नही कोई उनमें,
उनकी याद लिए ये दीवाली तो आई.

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

दीयों का त्योहार आया,
सब तरफ खुशियाँ लाया,
दीप मालाओं से घर सजाया,
खुशियों का त्योहार आया!!

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!

दीयों का उजाला पटाखों का रंग,
खुशियों का मौसम प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद सब रिश्तों का प्यार,
मुबारक हो दीवाली का त्योहार.

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे.
शुभ दीपावली!

पटाखों के संग रॉकेट की मार,
सूरज की किरने खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार!!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

दिये जलें और सारा जग जगमगाए,
साथ सीता माता को लिए राम जी आए,
हर शहर लग रहा मानो अयोध्या हो,
आओ दिल में खुशी के दीप जलाए.

दीपावली की पवित्र रोशनी आपके जीवन
में खुशियां ही खुशियां लेकर आए आपके
सारे परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं.

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!

रंग बिरंगे फूल बरसाओ, रोशनी के दीप
जलाओ,एक दूसरे को गले लगाओ,ऐसे
खुशियों भरी दिवाली मनाओ।
दिवाली की शुभकामनाएं.

दिवाली पर्व है खुशियों का,उजालों का,
लक्ष्मी का, इस दिवाली आपका जीवन
खुशियों से भरा रहे, दुनिया उजालों से
रोशन हो,घर पर सदा लक्ष्मी मां का
आगमन रहे।

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीपावली!

Whatsapp Diwali Wishes

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो.
शुभ दिवाली!

खूब मीठे-मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाए,
लोग तो सिर्फ़ सागर भरी खुशियां,आसमान जैसा
प्यार,मुबारक हो आपको,यह दिवाली
का त्योहार,दिवाली की शुभकामनाएं.चाँद पर गये हैं,
आप उससे भी उपर जाए,
दीवाली पर हमारी आपको शुभकामनाए!

सागर भरी खुशियां,आसमान जैसा
प्यार,मुबारक हो आपको,यह दिवाली
का त्योहार,दिवाली की शुभकामनाएं.

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.
शुभ दीपावली!

पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो गमो का सामना,
आप हमेंशा खुश रहें,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामनाए!!

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं!

सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !

आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को
शहीदों को भी याद करें,जो दिन रात हमारे
चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं.

सबको दीवाली की शुभकामनाए,
हमारी ओर से आपको लाखों दुआए,
हर दिन हो आपका यादगार,
आपको मिले अपनी खुशियों का संसार!!

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!

Happy Diwali Wishes to Team Members

मुस्कराते हंसते दीए तुम जलना,
जीवन में नयी खुशियाँ तुम लाना,
दुख भूल कर सबको गले लगाना,
प्यार से सबके साथ दीवाली मानना!!

कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार.

मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,सबको
गले लगाना, सबको गले लगाना.

रात को जल्दी नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दीवाली आ गयी,
सोचा विश करे आपको दीवाली,
देखा तो आपकी विश पहले आ गयी!!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली!

पटाखों की आवाज से गूंज
रहा संसार, दीपक की
रोशनी और अपनों का प्यार
बधाई हो आपकों दीपावली का त्योहार

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
शुभ दीपावली!

हरदम खुशियाँ हो साथ,कभी दामन
ना हो खाली, हम सभी की तरफ से,
आपको, शुभ दीपावली.

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
हैप्पी दिवाली!

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले न दे बधाईयाँ,
इसलिए पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले भिजवाया!!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की सौगात ले आये!!

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं!

दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फूलों जैसे महके जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
शुभ दीपावली!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियो को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से दिवाली मनाना!!
दिवाली की शुभकामनाएं!!

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज.
शुभ दीपावली!

सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और
अपनों का प्यार मिले
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो!!
Happy Diwali.!

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माॅं लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।
Shubh Diwali.

सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में!!
शुभ दीवाली

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार.
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes for Family

रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।
Happy Diwali.

कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आप
के द्वार,सुख सम्पति मिले आपको अपार,
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार.

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली

हर घर में हो सदा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली!

दिवाली की लाईट, करे सबको डीलाईट,
पकड़ो मस्ती की फ्लाईट,
और धूम मचाओ आल नाईट!!
हैप्पी दिवाली

आई आई दिवाली आई
साथ मे ढेरो खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीपावली!

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मैं
एक नयी रौशनी दे बस यही प्रार्थना है भगवान
से की आपकी हर मनोकामना पूरी करे.

आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशिया लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दिवाली की बधाई,

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Funny Diwali Messages

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी
कामना के साथ आप सभी को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये.

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो,
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो,
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो,
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां,
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां!!

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर
-बार जीवन में आयें खुशियाँ आपार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली!!

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले.
शुभ दीपावली!

दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं,
आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं,
खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं,
और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं.

इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे!!

 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *