Positive Quotes about Happiness

101+ Positive Quotes about Happiness in Hindi

Positive Quotes about Happiness : Hello friends if you are find Positive Quotes about Happiness for social media Story & DP . then you reach best website and you can copy and paste in story . Positive Quotes always give Motivation.

मेहनत करने का कोई मौसम नहीं होता,
जब करना शुरू करो वही मौसम हसीं बन जाती है

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है, 
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है। 

जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।

नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।

स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।

“वक्त, हालत, मौसम कैसे भी हों, तू लड़ना सीख, तू चलना सीख, तू आगे बढ़ना सीख।”

“खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिए, कुछ यूं इंसानियत का फ़र्ज निभाकर तो देखिए। “

“आहिस्ते आहिस्ते जो खाना और Business बनता है, उसका आनंद बहुत समय तक आता है I”

बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.

शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,
सुना है लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है.

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।

Positive New Beginning Quotes

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।

कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,
बस एक चोट की ज़रूरत है,
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है। 

मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी ।

जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.

आँखों में गर हो गुरुर,
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना ही मकान नहीं दिखता.

तुम क्या किसी को समझाओगे,
खुद भगवान कृष्ण भी
नहीं समझा पाए थे दुर्योधन को.

बहुत कम लोग हैं,
जो मेरे दिल को भाते हैं,
और उससे भी बहुत कम हैं,
जो मुझे समझ पाते हैं.

Positive Living Quotes

किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से।

नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है। 

बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा,
अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो,
आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा।

भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वो अच्छा बना लेते हैं।

मुझे शतरंज पसंद हैं,
क्योंकि इसका एक नियम बहुत ही अच्छा हैं,
चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते।

“प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमे हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पे मिलता है।”

“आहिस्ते आहिस्ते जो खाना और Business बनता है, उसका आनंद बहुत समय तक आता है I”

इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनाती है,
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत,
अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती
और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती।

Positive Quotes In Hindi About Life

नियत साफ हो और इरादा मजबूत हो,
तो मंज़िल को ढूंढना नहीं पड़ता,
फिर इंसान उसी तरफ़ जाता है,
जहाँ उसे मंजिल मिलनी होती है।

जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

दो अक्षर का होता है लक,
ढाई अक्षर का होता है भाग्य,
तीन अक्षर का होता है नसीब,
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत,
मगर ये चारों के चारों चार अक्षर के शब्द ‘मेहनत’ के सामने छोटे होते हैं।

विश्वास में वो शक्ति है,
जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है,
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है,
और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है।

सोचो अगर किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है,
तो कोशिश करने से क्या फायदा,
लेकिन यह भी तो हो सकता है कि कोशिश करने से ही मिलेगा।

also read this👇

बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत खराब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे,
जिनकी नियत खराब होती है।

ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
ज़िन्दगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ.

खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं.

हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.

ख़ुशी एक ऐसा अहसास है,जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है,
जिसको खुद पर विश्वास है।

जुनून जैसी कोई आग नहीं है,
नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है,
मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है,
लालच जैसी कोई धार नहीं है।

मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,
तेरे साथ साथ ‪‎जिन्दगी‬ भी मुस्कुरायेगी। 

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये,
तो छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकि जहाँ सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती है।

आलोचना में छिपा हुआ सत्य और
प्रशंसा में छिपा हुआ झूठ अगर
मनुष्य समझ जाए,
तो आधी से ज्यादा समस्या अपने आप सुलझ जाती है।

ना किसी का फेंका हुआ मिले,
ना किसी का छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिले ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले।

मकड़ी भी नहीं फँसती,
अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है,
अपने बुने ख़यालों में।

इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है,
बल्कि असफल तब होता है,
जब वो यह सोच लेता है कि वह अब जीत ही नहीं सकता।

किसी भी काम के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए,
क्योंकि नकारात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।

गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है,
क्योंकि गुस्सा दूसरों को तकलीफ देता है,
जबकि आंसू चुपचाप आत्मा से निकलकर वह हृदय को स्वच्छ करता हैं। 

शोर मचाने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो कि आपकी खामोशी भी अखबार में छप जाए।

किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,
की आप अपनी ताकत को अपने लक्ष्य पर लगाओ
और इतने सफल बन जाओ की एक दिन आपको छोड़ने वाले रोये।

Positive Quotes On Life

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है, 
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो। 

अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,
तो रास्ता निकाल लेंगे,
वरना न करने का बहाना निकाल लेंगे।

दुनिया भर की पंचायती करने के बाद,
एक चीज समझ जाओगे की माँ बाप के अलावा,
दुनिया सिर्फ बातें ही करती है,
कोई साथ नही देता।

अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना,
कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते है,
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है।

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

लोग कहते है बात उनसे करो,
जिससे बात करना पसंद हो,
पर हम कहते बात उनसे करो,
जिसको आपकी बाते सुनना पसंद हो।  

किताब के पन्ने तो स्याही से लिखे जाते हैं,
किस्मत के पन्नों को लिखना है,
तो पसीने को स्याही बनाओ।

लोगों की निंदा से कभी भी अपना रास्ता मत बदलना,
क्योंकि सफ़लता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।

इस दुनिया में हर इंसान उसी चीज के लिए रोता है,
जो उसके पास नहीं है,
जब वो चीज उसके पास होती है,
तो उसका वो कद्र नहीं करता हैं। 

जीवन तो बाँसुरी की तरह है,
इसमें बाधा रूपी कितने ही छिद्र क्यों ना हो,
लेकिन जिसे बजाना आ गया समझो, उसे जीना आ गया। 

हारने वालों के चेहरे पर भी
एक मुस्कान होनी चाहिए,
क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,
जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो।

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है,
लोग सुनते है छुप छुप के बाते 
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।

Related Posts

One thought on “101+ Positive Quotes about Happiness in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *