Quotes on life in Hindi : Hello Dear Best friend if You are find Quotes on life in Hindi Than you are best website because here get all type Quotes and you simply copy send.

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

“समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है I”

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए। 

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

101+ Best Friend Quotes in Hindi

एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े। 

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।

life quotes in hindi

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है,
खुली आँखो में वही सपना होता है।

“ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार I “

“दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I”

“कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I”

“उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया जैसे लोग पुराने अखबार को रख देते है I”

“एक दिन खुद की तलाशी ले ली ,जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी “

“हालातों ने जो Chapter सिखाया है उसके एक एक शब्द याद रहते है I”

“कुछ ऐसे भी है जो इशारों से दूसरों, के विचारों को दबा देते है I”

“दिमाग के भी Bandage होने चाहिए I कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है I”

जिंदगी खेलती उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।

best quotes about life

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं। 

अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना आसान है। 

जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला। 

जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।

“रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है I”

positive life quotes

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,
हम कहते है की दोस्ती इतनी करो,
की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।

“बस बातें अपने जैसे करते है बांकी पराये सब है I”

घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।

“चलने की कोशिश कर रहा हूँ, ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है I “

जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।

“मरने नहीं देती ज़िंदगी, जब तक जीना ना सीखा देती I”

जीवन में सुख, आनंद मिले तो शुक्र करो,
ना मिले तो  सब्र। 

“बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं, इसलिए जी लो हर एक लम्हा I”

बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा,
जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना
आपकी मजबूरी बन जाए। 

“अगर किसी की आस ना हो तो, ज़िंदगी में बड़ी से बड़ी गम भी छोटी ही लगती है I”

“ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको लेकिन याद उसी को रखते है जो हासिल ना हो पाती है I”

“जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती।”

“जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती।”

“हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से, और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के ख़ामोशी से I”

“हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से, और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के ख़ामोशी से I”

quotes about happiness

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

“गलती करने वाला गलत नहीं है, कुछ नहीं करने वाला गलत है I”

तलाश जिंदगी की थी,
दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नही,
तज़ुर्बे बहुत मिले। 

“समंदर जैसी इस दुनिया में, हम कागज का नाव लिये चल रहे है I”

“उसूल और मान्यताएं अलग नहीं होते, तो दुनियां में ना कोई आस्तिक होते ना कोई नास्तिक होते, हर कोई वास्तविक होते।”

जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना,
क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है,
जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता
और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है l

“खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया, किसी और की पूरी करने के लिए।”

“जो रोज़ मिलते है वो जानते नहीं, और जो जानते है वो रोज़ मिलते नहीं।”

कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।

“बुरे इंसान ज़िंदगी में अक्सर अच्छा तजुर्बा दे कर जाते है।”

ज़िंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत,
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।

“चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुज़ार ले, क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले।”

“ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है।”

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
क्योंकि जिंदगी को भी पता है,
कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l

“मेहनत करते रहो, ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी।”

“कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में, सपने देखने से ही शुरू होती है।”

inspirational quotes about life

दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हर कोई रहता है,
गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना मकान नहीं दिखता।

“मेरी खूबियों में मत तलाश ना मुझे, उनमें मेरी मजबूरियाँ छिपी होती है।”

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।

“ज़िंदगी पहेली नहीं एक SAFAR है, समझ जाओ तो ठीक है वरना बहुत SUFFER है।”

“दुनिया में सबको एक ही चीज बराबर मिलती है, वो है वक्त।”

जिंदगी हर किसी को अपना बुरा वक्त बदलने के लिए,
दूसरा मौका देती है,
उसे हम कल कहते हैं l

मैंने जिन्दगी से पूछा,
सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।

“गम अगर बेहिसाब हो जाये तो आंसू भी आंखों के समंदर में समा जाते है।”

अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो
हम रोते हुए नहीं आते,
पर अगर जिंदगी बुरी होती तो
हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते।

motivational quotes about life

जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े
तो दो लाइन हमेसा याद रखना,
जो खोया है उसका गम नही
और जो पाया है वो किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं
और जो है वो लाजवाब हैं।

जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा,
जीवन में आप किस से मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परंतु जीवन में आप
किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा।

वहम पाल रखे हो मेरे होने का, मुझे चाहिये तो भूल जाओगे खुद को।

ज़िंदगी सिक्के के दो पहलू की तरह है,
कभी सुख है तो कभी दुख है,
जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुख हो तो थोड़ा इंतज़ार करना।

समझ ना आया ज़िन्दगी ये तेरा फैसला,
एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा होता है,
और दूसरी तरफ तो कहती है,
वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।

हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये, 
जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, 
जो आपके बिना खुश नहीं रहते है।

Related Posts

2 thoughts on “101+ Quotes on life in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *